Ssc gd: फिजिकल टेस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा जायदा समय

IndiaHelp
0


 Constable ssc gd: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में लद्दाख के पुरुष अभ्यर्थियों को इस बार 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। तो ए सबसे बड़ी खुशखबरी है| 


Ssc gd: एसएससी जीडी की फिजिकल टेस्ट में सबसे बड़ी खुशखबरी लद्दाख के पुरुषों को इस बार 7 मिनट 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ेगी 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी तो यह सबसे बड़ी खुशखबरी आप सभी को एसएससी जीडी की सबसे बड़ी खुशखबरी हम आपको सबसे पहले जानकारी दिया जाता है।

इस बार एसएससी जीडी में 26146 पदों पर बहाली होनी है जो की सबसे बड़ी बहाली रहने वाली हैअसम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पड़े हजारों पदों को भरा जाएगा। कुछ रिक्त पदों में बीएसएफ के 6174, सीआईएसएफ के 11025, सीआरपीएफ के 3337, एसएसबी के 635, आईटीबीपी के 3189, असम राइफल्स के 1490, एसएसएफ के 296 पद हैं। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं, 

रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी,और महिलाओं के कुल 27991 पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में 1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद एससी, 2354 एसटी, 4776 ओबीसी, 3257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी, 376 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।




🔴चयन कैसे होगा?

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड ) होगी। तो इसमें सफलउ म्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। चेन प्रक्रिया की संकट सभी से है ज्यादा चेंज नहीं किया गया है ,लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा। एसएससी जीडी का सभी चीजों को सिलेक्शन प्रोसेस से रहने वाली है।

🔴Ssc gd लिखित परीक्षा का पैटर्न क्या रहने वाला है?

  • पेपर एक घंटा का कराया जाएगा जो की प्रश्न रहेगा 80
  • लिखित परीक्षा में प्रश्न जनरल नॉलेज इंटेलिजेंस इंग्लिश हिंदी जो पहले था से वही पैटर्न रहने वाला है।
  • जो स्टेशन है चारों सेशन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की रहने वाला है 40-40 मार्क्स का रहने वाला है|
  • नेगेटिव मार्क रहने वाले हैं गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

Notice download click here 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)